क्या यूक्रेन छोड़ पोलैंड भाग चुके हैं जेलेंस्की ? वीडियो में राष्ट्रपति ने दिखाए सबूत

हालांकि यूक्रेन ने गोपनीयता के लिए राष्ट्रपति के सटीक जगह के बारे में गोपनीयता बनाए रखी है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Ukrainian President, Volodymyr Zelensky

Volodymyr Zelenskyy ( Photo Credit : Instagram)

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद दूसरी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि देश छोड़कर कहीं से नहीं भागे हैं. जेलेंस्की ने रूसी मीडिया के इस दावे को गलत करार दिया है. इंस्टाग्राम पर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका कीव कार्यालय और वहां बैठे एक अधिकारी को दिखाया गया है. जेलेंस्की ने कहा, मैं कीव में हूं. मैं यहां काम कर रहा हूं. कोई भी नहीं बच पाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पुतिन ने लगाया बड़ा आरोप- यूक्रेन के साथ रूसी सैनिकों से लड़ रहे हैं तीसरे देशों के जिहादी

इससे पहले यूक्रेन के मंत्री यारोस्लाव ने भी कहा था कि राष्ट्रपति इस समय कीव में हैं. वहीं रूसी मीडिया ने सूचना दी थी कि जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान के लिए अपनी मंजूरी देने के तुरंत बाद यह कहा गया था कि ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. इस अफवाह का जवाब देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक सेल्फी वीडियो जारी किया और कहा कि वह यूक्रेन नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के देश छोड़ने के प्रस्ताव को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें हथियार चाहिए न कि देश छोड़ने की सलाह.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Володимир Зеленський (@zelenskiy_official)

हालांकि यूक्रेन ने गोपनीयता के लिए राष्ट्रपति के सटीक जगह के बारे में गोपनीयता बनाए रखी है. रिपोर्टों के अनुसार, ज़ेलेंस्की पर पिछले सप्ताह हत्या के कम से कम तीन बार कोशिश की गई क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारने के लिए दो अलग-अलग संगठनों को भेजा गया था. क्रेमलिन समर्थित वैगनर समूह और चेचन विशेष बलों के भाड़े के सैनिकों को ज़ेलेंस्की को मारने के लिए भेजा गया था, लेकिन यूक्रेनी सेना को सूचना दे दी गई थी. 

russia ukraine war पुतिन यूक्रेन हमला जेलेंस्की kharkiv Volodymyr Zelenskyy वीडियो ukraine
      
Advertisment