/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/15/46-Grenfell-Tower.jpg)
Grenfell Tower (फाइल)
बुधवार अलसुबह लंदन की ग्रेनफेल टावर में लगी आग से घंटों तक पूरी बिल्डिंग धधकती रही। कई फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने और लोगों का बचाने का काम करते रहे। इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोग अपने चाहने वालों और करीबियों को अंतिम मैसेज भेज रहे थे।
लंदन निवासी हुलया ने बताया कि उनके पड़ोसी को भी ऐसा ही एक मैसेज ग्रेन फेल टावर से आया था। उन्होंने बताया कि लंदन के अवोंडल पार्क स्कूल में टीचर नाडिया चोकेयर इसी बिल्डिंग में ऊपर के किसी मंजिल पर रहती थी। नाडिया के साथ उनके पति, तीन बेटियां और सास रहती थीं।
हुलया ने बताया कि उनके पड़ोसी से जब उनकी बात हुई तो उसने बताया कि उनकी बेटी के पास रात करीब 12.30 पर कॉल आया था। यह कॉल नाडिया की बेटियों में से किसी एकन ने लगाया था। वह फोन पर घबराई हुई थी।
और पढ़ें: 27 मंजिला इमारत में आग से 12 की मौत, 64 लोग अस्पताल ले जाए गए, 20 की हालत नाजुक
नाडिया की बेटी ने कहा, 'मुझे लगता है हम जिंद नहीं बचेंगे, मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं।' इसके बाद हम उनसे किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं कर पाए हैं। यह अहसास बहुत भयानक था।
इसी तरह से कई लोगों ने बिल्डिंग से अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों को मैसेज और फोन पर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे थे जब आग उनके पूरे घर को जला रही थी।
वहीं एक महिला ने स्नेपचैट पर एक वीडियो पोस्ट किया है इसमें एक 30 साल की राना इब्राहम रोती हुई दिखाई दे रही हैं। व वीडियो में कह रही हैं 'फॉरगिव मी'। यह वीडियो याज नाम की महिला मिला जिसमें पूरी बिल्डिंग जलने की खबर दी गई थी।
और पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को के गोदाम में गोलीबारी, कम से कम 4 लोगों की मौत
वहीं एक और महिला का मैसेज उनके एक रिश्तेदार के पास रात करीब 3 बजे पहुंचा था। यह मैसेज ग्रेनफेल टावर निवासी खादिजा साए का था। उन्होंने फेसबुक पर कहा, 'मैं अपने फ्लैट से निकल नहीं पा रही हूं। पूरे काउंसिल ब्लॉक में आग है और मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं। प्लीज मेरे लिए प्रार्थना कीजिए।'
फ्रेंसिस डीन ने इस दौरान टावर में रहने वाली अपनी बहन से बात की। वे बिल्डिंग में इस दौरान 14वें फ्लोप पर फंसी हुई थी। उनके दो छोटे बेटे भी उनके साथ ही इस फ्लैट में थे। डीन ने कहा, 'मेरी बहन ने मुझे फ्लैट में ही रहने को कहा गया है, नीचे पूरे में आग लगी हुई है। मैं सीढ़ियों से भी नीचे नहीं जा सकती। मुझे बहुत डर लग रहा है।'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us