New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/08/israel-48.jpg)
hamas( Photo Credit : social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप X पर शेयर किया गया है. पोस्ट में कहा गया गया है कि कपल की बेटी को कथित तौर पर हमास के आतंकियों ने उसके भाई और बहन सामने हत्या कर दी.
hamas( Photo Credit : social media )
इजरायल पर हमास आतंकी समूह द्वारा शनिवार सुबह रॉकेट की बरसात हो गई. साथ ही हमास के आतंकियों ने इजरायल घुसकर भारी तबाही मचाई है. इजरायल में उत्पात मचा रहे हमास के आतंकियों का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इजरायल से दिल दहला देने वाला एक और वीडियो सामने आया है. इसमें कथित तौर पर हमास के आतंकी एक परिवार को किडनैप कर बंधक बनाया. इस वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप X पर शेयर किया गया है. पोस्ट में कहा गया गया है कि कपल की बेटी को कथित तौर पर हमास के आतंकियों ने उसके भाई और बहन सामने हत्या कर दी. अमेरिका में इजराइल के दूतावास ने बताया कि कल हमास द्वारा बड़े पैमाने पर किए आतंकी हमले के बाद 100 नागरिकों को बंधक बनाया गया.
Israeli family heartlessly paraded on camera by Hamas terrorists while being taken hostage. One daughter ruthlessly executed, leaving her siblings in traumatic disbelief.
This is beyond a sick act of cruelty.
The world must know and put a stop to this!#israel #gaza pic.twitter.com/MumozYJsCd
— India Naftali (@indianaftali) October 8, 2023
Source : News Nation Bureau