/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/hajj-2024-22.jpg)
Hajj 2024( Photo Credit : Social Media)
Hajj Pilgrims 2024: इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र यात्रा हज शुरू होने वाली है. हर साल की तरह इस साल भी सऊदी अरब ने दुनिया की सबसे बड़ी तीर्थयात्रा के तमाम इंतजाम किए हैं. जिससे हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इस बीच ये खबर सामने आई है कि इस साल सऊदी अरब ने तीर्थयात्रियों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं. उसने एक टैगिंग प्रणाली की शुरुआत की गई है. जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से हज जाने वाले यात्रियों को रोकने के लिए किया जाएगा. सऊदी हज मंत्रालय के नेतृत्व में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य आगामी हज यात्रा सीजन के दौरान पवित्र स्थलों तक अधिकृत तीर्थयात्रियों की सुचारू और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करना है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बोले PM मोदी- जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है
तीर्थयात्रियों के लिए जारी किया गया नुसुक कार्ड
इस बीच सऊदी हज मंत्री तौफीक अल रबिया ने आधिकारिक तौर पर नुसुक कार्ड लॉन्च किया है, जिसे देश में कानूनी रूप से आने वाले तीर्थयात्रियों को वितरित किया जाएगा. इंडोनेशिया में आयोजित एक समारोह में नुसुक कार्ड का उद्घाटन बैच इंडोनेशियाई हज मिशन को पेश किया गया. बता दें कि नुसुक कार्ड, फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से उपलब्ध होगा. जिसमें प्रत्येक तीर्थयात्री के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: वे मेरे भाई को शहजादा बोल रहे हैं... मैं उनको यह बताना चाहती हूं.. PM Modi के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी
बिना नुसुक कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री
कानूनी रूप से सऊदी अरब पहुंचे तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थानों तक जाने के लिए, और मक्का शहर में प्रवेश के लिए हर समय कार्ड लेकर जाना होगा. विदेशी तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा वीजा मिलने के बाद उनके संबंधित हज कार्यालयों से नुसुक कार्ड भी मिलेगा, जबकि घरेलू तीर्थयात्रियों को हज परमिट मिलने के बाद नामित सेवा प्रदाताओं से इसे प्राप्त किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली
सऊदी अरब ने दी चेतावनी
बता दें कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने नुसुक कार्ड को एक ऑफिशियल प्रिंटिड कार्ड के रूप में जारी किया है. जो वैध तीर्थयात्रियों को दूसरों से अलग करता है. कार्ड के डिजिटल संस्करण को सऊदी ऐप नुसुक और तवाक्कलाना के जरिए ओपन किया जा सकेगा. यही नहीं टैगिंग प्रणाली शुरू करने के अलावा, सऊदी अरब ने सक्रिय रूप से मुसलमानों को हज से संबंधित फर्जी अभियानों और वेबसाइटों का शिकार होने के खिलाफ भी चेतावनी दी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us