हैती में लगे भूकंप के झटके (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली:
हैती में शनिवार देर रात तेज भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भूकंप के झटके के बाद अब इस तटीय देश पर सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने हैती में सुनामी का अलर्ट जारी किया है. अब तक करीब 29 लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है. इस भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, सेंट लुइस डू सुड से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर भूकंप का केंद्र था. राजधानी पोर्ट-एयू-प्रिंस में भूकंप के झटकों के बाद लोग भागकर घरों से बाहर निकल आए और घबराकर खुले आसमान के नीचे इकट्ठा हो गए.
बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार शाम 5.59 बजे भूकंप आया है. भूकंप की वजह से कई इमारतें ढह गई हैं. हैती के पड़ोसी देशों में भी भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए हैं. हैती में भूकंप से कई स्कूलों की इमारतों के अलावा घरों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट किए हैं.
VIDEOS COMING OUT OF PESTEL HAITI, after the 7.2 earthquake of this morning. #HELPHAITI pic.twitter.com/5r1BL1twVQ
— Laurent Lamothe (@LaurentLamothe) August 14, 2021
Some photos emerging from the South of Haiti this morning where a major earthquake struck. Prayers for people in the towns of Les Cayes, Jacmel, Jérémie. pic.twitter.com/2wTpJPoUOv
— Patrick Gaspard (@patrickgaspard) August 14, 2021
अमेरिका की एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भूकंप के चलते समुद्र में 10 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. हैती के डायरेक्टर ऑफ सिविल प्रोटेक्शन जैरी शेंडलर का कहना है कि मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि भूकंप से मौतें हुई हैं, लेकिन हमें अभी इसकी जानकारी नहीं है.