2025 में कब है हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज? जानिए तिथि और सही मुहूर्त
भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 7वें नंबर पर आता है शुभमन गिल का नाम
शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी'
सीएम मोहन यादव ने किया 94 हजार मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण
'भाषाई एकता को नुकसान न पहुंचाएं', हिंदी-मराठी विवाद पर नकवी का संदेश
वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डूरंड कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया
अमेरिका 1 अगस्त से टैरिफ बढ़ोतरी लागू करने के लिए व्यापार साझेदारों को पत्र भेजना करेगा शुरू
मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'

पाकिस्तानः हाफिज सईद का आतंकी संगठन JuD लड़ेगा 2018 का चुनाव

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और हाफिज सईद पाकिस्तान में होने वाले अलगे आम चुनाव में मैदान में उतरेगी।

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और हाफिज सईद पाकिस्तान में होने वाले अलगे आम चुनाव में मैदान में उतरेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तानः हाफिज सईद का आतंकी संगठन JuD लड़ेगा 2018 का चुनाव

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और हाफिज सईद (फाइल फोटो)

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात उद दावा 2018 में होने वाले पाकिस्तान के अगले आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी।

Advertisment

हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में खड़े जमात उद दावा के समर्थित उम्मीदवार शेख याकूब ने इस बात की जानकारी दी है। याकूब ने कहा, '2018 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में हाफिज की पार्टी सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।'

वहां के चुनाव आयोग ने मिल्ली मुस्मिम लीग को पार्टी के तौर पर मान्यता नहीं दी है। हाल ही में हुए उपचुनाव में हाफिज ने एक उम्मीदवार को समर्थन दिया था लेकिन वह चुनाव हार गया।

नवाज शरीफ का नाम पनामागेट में आने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। सीट खाली होने के बाद वहां उपचुनाव हुआ था। हाफिज समर्थित उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा था।

चुनाव लड़ने के कारणों के बारे में याकूब ने कहा, हमें इस चुनाव में काफी अच्छा रिस्पॉंन्स मिला है। ये हमारा पहला चुनाव था और लोगों  ने हमारा स्वागत किया है।'

याकूब ने कहा, 'हम यहां की राजनीति में जगह बनाएंगे। लोग एक ऐसा दल चाहते हैं जो पाकिस्तान को भारत, अमरीका और इजराइल जैसे इसके दुश्मनों के खिलाफ मज़बूत करे और बुनियादी ज़रूरतों को मुहैया करा सके।

उन्होंने कहा कि ऐसा बनने के लिए हमें देश की आवाम का साथ चाहिए। हम देश से बुनियादी परेशानियों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। याकूब को अमेरिका ने साल 2012 में प्रतिबंधित कर दिया था।

जमात उद दावा को अमेरिका ने 2014 में एक विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Nawaz Sharif Hafiz Saeed Jammat Ud Dawah milli muslim league
      
Advertisment