जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने शुक्रवार को भारतीय सेना के हमले में मारे गए आतंकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सईद ने लाहौर में नमाज अदा करने के बाद कहा कि भारत से बदला लिया जाएगा, कश्मीर की आजादी से भारत की तबाही की शुरूआत होगी।
हाफिज सईद ने ट्वीटर पर भी हमले की धमकी दी है। ट्वीट में कहा गया, ”राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर मैं राजनेताओं, धार्मिक संगठनों से एकजुट होने की अपील करता हूं। कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को आजादी दी जानी चाहिए। जो लोग हमारा पानी रोकने की धमकी दे रहे हैं वे सुन लें। कश्मीर अपने बांधों के साथ आजाद होगा।”
भारतीय मीडिया को लेकर कहा गया, ”भारतीय मीडिया भी देखेगा कि पाकिस्तानी जवान कैसे सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। अमेरिका भी मदद नहीं कर पाएगा। भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की बात कबूली है इसका जवाब आपको जल्दी मिलेगा। आजाद कश्मीर में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ। यह सब अजीत डोवाल का किया हुआ नाटक है।”