भारत पर बड़े हमले की साजिश रच रहा हाफिज सईद, इमरान खान पर बना रहा दबाव

खुफिया एजेंसीज को मिली जानकारी आतंकी संगठन पाकिस्तान की इमरान खान सरकार और टर्की के बीच परमाणु हथियारों की डिलिवरी सिस्टम और ट्रिगर मैकेनिज्म के लिए समझौता करवाना चाहते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
भारत पर बड़े हमले की साजिश रच रहा हाफिज सईद, इमरान खान पर बना रहा दबाव

हाफिज सईद और इमरान खान( Photo Credit : फाइल)

खुफिया एजेंसीज को मिली जानकारी आतंकी संगठन पाकिस्तान (Pakistan)  की इमरान खान (Imran Khan) सरकार और टर्की (Turkey) के बीच परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की डिलिवरी सिस्टम और ट्रिगर मैकेनिज्म के लिए समझौता करवाना चाहते हैं. जैश और लशकर जैसे आतंकी संगठन इमरान खान पर दबाब बना रहे हैं कि वो टर्की से परमाणु समझौता कर लें और तुर्की को पाकिस्तान में परमाणु डिलिवरी की कई यूनिट्स लगाने को कहें इसके लिए हाफिज सईद लॉबिंग कर रहा है.

Advertisment

हाफिज सईद और दूसरे आतंकी संगठन चाहते हैं कि इस डील से कम रेंज के परमाणु हथियारों के साथ डिलीवरी सिस्टम और ट्रिगर सिस्टम उनके हाथ लग जाए. साथी आतंकियों की मंशा हैं कि पाकिस्तान सरकार टर्की से टैक्टिकल परमाणु हथियार की टेक्नॉलॉजी लेकर भारत पर बड़े हमले करे. टर्की परमाणु बम और हथियारों के लिए बड़े पैमाने पर ट्रिगर मैकेनिज्म बनाता है और उसके लिए पाकिस्तान एक बड़ा बाजार है.

Hafeez Sayeed imran-khan Nuclear Weapons Agreement pakistan
      
Advertisment