logo-image

भारत पर बड़े हमले की साजिश रच रहा हाफिज सईद, इमरान खान पर बना रहा दबाव

खुफिया एजेंसीज को मिली जानकारी आतंकी संगठन पाकिस्तान की इमरान खान सरकार और टर्की के बीच परमाणु हथियारों की डिलिवरी सिस्टम और ट्रिगर मैकेनिज्म के लिए समझौता करवाना चाहते हैं.

नई दिल्‍ली:

खुफिया एजेंसीज को मिली जानकारी आतंकी संगठन पाकिस्तान (Pakistan)  की इमरान खान (Imran Khan) सरकार और टर्की (Turkey) के बीच परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की डिलिवरी सिस्टम और ट्रिगर मैकेनिज्म के लिए समझौता करवाना चाहते हैं. जैश और लशकर जैसे आतंकी संगठन इमरान खान पर दबाब बना रहे हैं कि वो टर्की से परमाणु समझौता कर लें और तुर्की को पाकिस्तान में परमाणु डिलिवरी की कई यूनिट्स लगाने को कहें इसके लिए हाफिज सईद लॉबिंग कर रहा है.

हाफिज सईद और दूसरे आतंकी संगठन चाहते हैं कि इस डील से कम रेंज के परमाणु हथियारों के साथ डिलीवरी सिस्टम और ट्रिगर सिस्टम उनके हाथ लग जाए. साथी आतंकियों की मंशा हैं कि पाकिस्तान सरकार टर्की से टैक्टिकल परमाणु हथियार की टेक्नॉलॉजी लेकर भारत पर बड़े हमले करे. टर्की परमाणु बम और हथियारों के लिए बड़े पैमाने पर ट्रिगर मैकेनिज्म बनाता है और उसके लिए पाकिस्तान एक बड़ा बाजार है.