हाफ़िज़ सईद ने मारे गए आतंकियों के लिए की प्रार्थना, कहा- पाक में चाहते हैं अमन तो तोड़े मोदी से दोस्ती

सईद ने आगे कहा कि पाकिस्तान को कमज़ोर बहाने ढूंढ़ने के बजाए अब खुले तौर पर कश्मीरियों के समर्थन में उतरना चाहिए और लोगों को उनकी हद बतानी चाहिए।

सईद ने आगे कहा कि पाकिस्तान को कमज़ोर बहाने ढूंढ़ने के बजाए अब खुले तौर पर कश्मीरियों के समर्थन में उतरना चाहिए और लोगों को उनकी हद बतानी चाहिए।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
हाफ़िज़ सईद ने मारे गए आतंकियों के लिए की प्रार्थना, कहा- पाक में चाहते हैं अमन तो तोड़े मोदी से दोस्ती

फाइल फोटो

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने हाल ही में कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारे गए आतंकियों के ग़म में फातिहा (अंतिम प्रार्थना) का आयोजन किया।

Advertisment

सईद ने शुक्रवार को लाहोर के चौबुर्जी स्थित जेयूडी हेडक्वार्टर में अंतिम प्रार्थना सभा का आयोजन किया। बता दें कि पिछले महीने ही इस जगह को पंजाब पुलिस ने अपने कब्ज़े में कर लिया था। 

इतना ह नहीं सईद ने आतंकियों के समर्थन में एकजुटता दिखाने के लिए हेडक्वार्टर के बाहर रैली भी की। दिलचस्प यह था कि सईद ने रैली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और अयोग्य घोषित किए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोस्ती तोड़ने की सलाह दी।

सईद ने कहा, 'यदि प्रधानमंत्री (अब्बासी) और पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज़ शरीफ़) पाकिस्तान की परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो पहले उन्हें भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के साथ की दोस्ती छोड़नी होगी और दूसरा अमेरिका की ग़ुलामी छोड़नी होगी।'

सईद ने आगे कहा कि पाकिस्तान को कमज़ोर बहाने ढूंढ़ने के बजाए अब खुले तौर पर कश्मीरियों के समर्थन में उतरना चाहिए और लोगों को उनकी हद बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे लोग काफी समय से कश्मीर के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब स्थिति निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।

बता दें कि हाफ़िज़ सईद को मुंबई अटैक के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। साथ ही सईद के संगठन जमात-उद-दावा को 2014 में ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है। जबकि अमेरिका ने 2012 से ही सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर रखा है साथ ही उसपर 1 करोड़ रुपये का ईनाम भी रखा है।

और पढ़ें- नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी, ट्रायल में देरी पर भी उठाए सवाल

Source : News Nation Bureau

JUD Mumbai Attack Kashmir militants in absentia offers funeral prayer Hafiz Saeed LeT
Advertisment