मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जमात उद दावा का सरगना आतंकी हाफिज सईद अब चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिये वो राजनीतिक पार्टी बनाने की कोशिश में लग गया है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हाफिज सईद के करीबियों ने चुनाव आयोग से इसके लिए संपर्क किया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को खड़ा करने वाला हाफिज सईद अपनी नई पार्टी के लिए पंजीकरण की कार्यवाही कर रहा है। इसक लिये वो दूसरे संगठनों के साथ मिलकर चुनाव आयोग से संपर्क में है।
हाफिज को फिलहाल अमेरिका के दबाव के कारण पाकिस्तान प्रशासन ने नजरबंद कर रखा है। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हाफिज सईद ने हाल ही में अपने संगठन जमात उद दावा का नाम बदलकर 'तहरीक आजादी जम्मू एंड कश्मीर' कर लिया था। ऐसी खबर है कि अब इसी नाम से हाफिज सईद चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराकर पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और चार अन्य लोगों को लाहौर में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत नजरबंद कर दिया गया। पाक की पंजाब सरकार ने सईद की नजरबंदी का आदेश जारी किया था।
Source : News Nation Bureau