Advertisment

लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने की घोषणा, साल 2018 में लड़ेगा आम चुनाव

मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने शनिवार को साल 2018 में आम चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने की घोषणा, साल 2018 में लड़ेगा आम चुनाव

हाफिज सईद (फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने शनिवार को साल 2018 में आम चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

सईद ने लाहोर में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जमात उद दावा के मुख्यालय में घषणा की कि वो साल 2018 में होने वाले आम चुनाव में मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के बैनर तले भाग लेगी।

सईद ने चाउबुर्जी में जमात उद दावा के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'मिल्ली मुस्लिम लीग साल 2018 में आम चुनाव में उतरने की योजना बना रही है। मैं भी 2018 को उन कश्मीरियों के नाम करता हूं जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'

सईद ने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि मैं कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां क्या मुसीबतें हैं। भारत चाहता है कि हम कश्मीरियों के लिए आवाजें उठानी बंद कर दें। वह पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है। मैं पाकिस्तान को बताना चहता हूं कि पर्दे के पीछे से जारी कूटनीति ने केवल कश्मीर के मुद्दे को नुकसान पहुंचाया है।'

और पढ़ेंः मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ विमान में छेड़छाड़, कंपनी ने दिया जांच का आदेश

पाकिस्तान में सईद को 10 महीने तक नजरबंद रखे जाने के बाद उसे 24 नवंबर को रिहा कर दिया गया था। पाकिस्तान सरकार ने उसे किसी भी दूसरे मामले में हिरासत में ना रखने का फैसला किया है। मई 2008 में अमेरिकी वित्त विभाग ने सईद को एक वैश्विक आतंकी घोषित किया था।

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब सईद ने खुले तौर पर साल 2018 में होने वाले आम चुनाव लड़ने की बात कही है। इससे पहले सईद चुनावों में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) का समर्थन करता था।

सईद ने साफ किया कि वह मिल्ली मुस्लिम लीग उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। जमात-उद-दावा ने इस साल अगस्त में मिल्ली मुस्लिम लीग को लॉन्च किया था।

हालांकि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसको राजनीतिक दल की मान्यता देने से दो बार इनकार कर चुका है। पाकिस्तान में कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मिल्ली मुस्लिम लीग को चुनाव आयोग की मान्यता नहीं मिलेगी तो सईद प्रॉक्सी उम्मीदवार या किसी और पार्टी से खड़ा हो सकता है।

बता दें कि अमेरिका ने सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है।

और पढ़ेंः मुशर्रफ ने की हाफिज सईद की तारीफ, कबूला- कश्मीर में सक्रिय है LeT

Source : News Nation Bureau

Pakistan National Assembly pakistan general election 2018 milli muslim league hafiz saeed election Hafiz Saeed
Advertisment
Advertisment
Advertisment