एच-1बी पर अमेरिका-भारत में टकराव की संभावना

नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने आंतकवाद पर दोहरी पॉलिसी को लेकर सख्त रवैया अपनाने का संकेत दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
एच-1बी पर अमेरिका-भारत में टकराव की संभावना

फाइल फोटो

अमेरिका मे बदली सत्ता का प्रभाव भारत पर भी प्रभाव डालेगा। नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने आंतकवाद पर दोहरी पॉलिसी को लेकर सख्त रवैया अपनाने का संकेत दिया है। वहीं भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने की बात की है। लेकिन संभावना है कि एच1 बी वीजा को लेकर मतभेद हो सकते है।

Advertisment

हालांकि शुक्रवार को विश्वनीयता बहाल करने के लिए तैयार की 10 सूत्री योजना में एच1 बी वीजा पर नरमी दिखाई गयी है। लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। इस वीजा मे बदलाव होने पर सबसे ज्यादा असर भारतीय आईटी पेशेवरों के प्रभावित होने का अंदेशा है।

इसे भी पढ़े: ट्रंप के भारतीय झुकाव को लेकर पाकिस्तान चिंतित

वहीं, टॉप अमेरिकन थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन में सिक्युरिटी और रीजनल जियोपोलिटिक्स के मसलों को देखने वाली लीसा कर्टिस ने कहा, 'ऐसा लगता है कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन भारत-अमेरिका के दो साल में बेहतर हुए रिश्तों को बनाए रखेगा।' हालांकि, एच-1बी वीजा पॉलिसी ऐसा मसला है, जिस पर दोनों देशों के बीच टकराव मुमकिन है।'अभी यह साफ नहीं है कि अमेरिकियों के जॉब बचाने का वादा ट्रम्प के ग्लोबल बिजनेस पर कैसा असर डालेगा।'

इसे भी पढ़े: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर लगाया भारत पर बेबुनियाद आरोप

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कंपनियां एच-1बी वीजा वालों को कम सैलरी पर नौकरी दे रही हैं। ऐसे में वे इस वीजा के नियमों में बदलाव करके अमेरिकी लोगों के जॉब बचाएंगे।

Source : News Nation Bureau

Trump US presidential polls
      
Advertisment