/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/76-vbb.jpg)
रिटेलर कंपनी एचएंडएम
अंतर्राष्ट्रीय फैशन रिटेलर कंपनी एचएंडएम (H&M) ने 'कूलेस्ट मंकी इन द जंगल' की पंचलाइन के साथ स्वेट शर्ट के विज्ञापन में एक अश्वेत बच्चे को लेने को लेकर माफी मांगी है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों की आलोचनाओं का सामना करने के बाद कंपनी ने अपने वेबसाइट से विज्ञापन को हटा लिया। हालांकि कंपनी अब भी हूडेड टॉप को ऑनलाइन बेच रही है।
इस ब्रांड की आम से लेकर खास लोगों तक ने आलोचना की।
कनाडाई गायक 'द वीकेंड' ने इस ब्रांड के साथ आगे न काम करने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत दुख हुआ ... और एच एंड एम के साथ अब मै काम नहीं करूंगा।'
woke up this morning shocked and embarrassed by this photo. i’m deeply offended and will not be working with @hm anymore... pic.twitter.com/P3023iYzAb
— The Weeknd (@theweeknd) January 8, 2018
H&M की प्रवक्ता एना एरिकसन ने कहा, 'यह तस्वीर अब सभी एचएंडएम चैनलों से हटा ली गई है और जिस किसी को तकलीफ पहुंची है, उनसे हम माफी मांगते हैं।'