अमेरिकी संसद में पेश हुआ H-1B वीजा की सीमा से छूट संबंधी विधेयक, मिल सकता है भारतीय छात्रों को फायदा

अमेरिका में पीएचडी करने वाले भारतीयों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिकी संसद में पेश हुआ H-1B वीजा की सीमा से छूट संबंधी विधेयक, मिल सकता है भारतीय छात्रों को फायदा

अमेरिका में पीएचडी करने वाले भारतीयों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिल सकती है। अमेरिका के संसद में पीएचडी करने वाले विदेशी नागरिकों को H-1B वीजा नियमों से छूट दिए जाने की वकालत करने वाले एक विधेयक पेश किया गया है।

Advertisment

अगर इस विधेयक को मंजूरी मिल जाती है तो इसके अनुसार विज्ञान, टेक्नॉलजी इंजिनियरिंग मैथमैटिक्स में अमेरिका से पीएचडी करने वाले विदेशी मूल के नागरिकों पर अमेरिका में रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड और H-1B वीजा संबंधी शर्तें लागू नहीं होगी।

आपको बता दे अमेरिका में पीएचडी करने वाले छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या अधिक है।

ट्रंप सरकार का पाकिस्तान को बड़ा झटका, पाक को मिलने वाला मिलट्री फंड 'लोन' में होगा तब्दील

सांसद एरिक पॉलसन एवं माइक क्विगले ने द स्टॉपिंग ट्रेंड इन अमेरिका पीएचडी फ्रॉम लीविंग द इकॉनमी (स्टैपल) ऐक्ट हाउस रेप्रजेंटेटिव में पेश किया। उन्होंने कहा, ' चूंकि हजारों उच्च कौशल वाले पद खाली पड़े हैं, स्टैपल ऐक्ट में यह सुनिश्चित किया गया है कि अमेरिकी कंपनियों को जरूरत के मुताबिक प्रतिभा उपलब्ध हो। उनकी डिप्लोमा डिग्री के साथ ग्रीन कार्ड या वीजा नत्थी कर देने से ये प्रफेशनल्स नए-नए आविष्कार कर सकते हैं जो हमारी इकॉनोमी को बढ़ा सकते हैं।'

अमेरिका ने पाकिस्तान जाने से अपने नागरिकों को किया आगाह, जारी की ट्रैवेल एडवाइज़री

सांसद क्विगले ने इस विषय पर कहा, 'अगर अमेरिका इनोवेशन को बढ़ावा देने, आर्थिक गतिविधियों को तेज करने और वैश्विक बाजार में मजबूत प्रतिस्पर्धी बने रहने के प्रति गंभीर है तो हमें दुनियाभर के बेहतरीन प्रतिभाओं को यहां पढ़ने, काम करने और हमारे समाज में रचने-बसने की इजाजत देनी होगी।'

मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी

यह भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump H 1B Visa
      
Advertisment