नाइजीरिया में अज्ञात बंदूकधारियों ने 30 लोगों को गोलियों से भूना

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू न कहा कि यह घटना शिंकाफी जिले के क्वारे गांव में मंगलवार को घटी.

पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू न कहा कि यह घटना शिंकाफी जिले के क्वारे गांव में मंगलवार को घटी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नाइजीरिया में  अज्ञात बंदूकधारियों ने 30 लोगों को गोलियों से भूना

नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 30 की हत्या की (सांकेतिक तस्वीर)

नाइजीरिया के एक गांव में अज्ञात बंदूकधारियों ने कम से कम 30 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू न कहा कि यह घटना शिंकाफी जिले के क्वारे गांव में मंगलवार को घटी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बंदूकधारियों ने ग्रामीणों के घरों को भी जला दिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, मोटरसाइकिल से आए सैकड़ों बंदूकधारियों ने गांव पर हमला बोल दिया. उन्होंने दावा किया कि हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं जिसके बाद कई ग्रामीण भाग गए. नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के जम्फारा और कडुना ने हाल के महीनों में बंदूकधारियों द्वारा लगातार हमले किए गए हैं.

Source : IANS

Nigeria Gunmen World News
Advertisment