काहिरा में कॉप्टिक क्रिश्चियन को ले जा रही बस पर हमला (फाइल फोटो)
मिस्र की राजधानी काहिरा के पास कॉप्टिक क्रिश्चियन को ले जा रही बस पर हुए हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि मिन्या के संत सैम्यूल मॉनेस्ट्री में हुए हमले में 24 लोगों की मौत हो गई।
अभी तक किसी संगठन ने बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आपको बता दें की अप्रैल में भी कॉप्टिक क्रिश्चियन पर हमला हुआ था। जिसमें कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।
Gunmen attacked bus carrying Egyptian Christians south of Cairo, killing at least 24 people, reports state media
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
और पढ़ें: मैनचेस्टर हमले के आतंकी सलमान लेना चाहता था बदला, मां को फोन पर कहा मुझे माफ कर दो
Source : News Nation Bureau