कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत
अमेरिका में कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो के एक प्राथमिक स्कूल में सोमवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हमलावर सहित एक शिक्षिका और एक छात्र है। पुलिस इसे 'हत्या-आत्महत्या' का मामला मान रही है।
एबीसी न्यूज ने सैन बर्नार्डिनो पुलिस प्रमुख जैरड बरगुआन के हवाले से बताया कि संदिग्ध हमलावर ने नॉर्थ पार्क इलेमेंट्री स्कूल में जाकर अपनी पत्नी कैरेन एलेन स्मिथ (53) को गोली मार दी। हमलावर की पहचान रिवरसाइड के स्थानीय निवासी 52 वर्षीय क्रेडीक एंडरसन के रूप में हुई है।
बरगुआन के मुताबिक, एंडरसन और कैरन एक क्लासरूम में मृत पाए गए।
बरगुान के मुताबिक, एंडरसन बिना कुछ बताए कक्षा में दाखिल हुआ और कैरन पर गोली चला दी। कक्षा में उस समय कुल 15 छात्र और दो सहयोगी थी।
Multiple people shot at in a elementary school in San Bernardino, California:AP
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
इस घटना में घायल दो छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसमें एक आठ वर्षीय छात्र जोनाथन मार्टिनेज की मौत हो गई।
बरगुआन के मुताबिक, हालांकि, दूसरे छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हमले में बच्चों को निशाना नहीं बनाया गया था लेकिन जब कैरन को गोली मारी गई तो ये बच्चे कैरन के पीछे खड़े थे।
आपको बता दें की दिसंबर 2015 में सान बर्नार्डिनो में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक नवविवाहित जोड़े ने एक ऑफिस पार्टी में गोलीबारी कर दी थी जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो में एक स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत
- हमलावर ने अपनी स्कूल टीचर पत्नी और बच्चों पर गोलीबारी की
- स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर मर चुका है
Source : IANS