14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल', अमेरिका की बढ़ी चिंता

अगर उत्तर कोरिया अमेरिका के द्वीप गुआम पर मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे। इस द्वीप (गुआम) की होमलैंड सुरक्षा प्रवक्ता ने यह बताया।

अगर उत्तर कोरिया अमेरिका के द्वीप गुआम पर मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे। इस द्वीप (गुआम) की होमलैंड सुरक्षा प्रवक्ता ने यह बताया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल', अमेरिका की बढ़ी चिंता

14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल' (फाइल फोटो)

अगर उत्तर कोरिया अमेरिका के द्वीप गुआम पर मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे। इस द्वीप (गुआम) की होमलैंड सुरक्षा प्रवक्ता ने यह बताया। 

Advertisment

'पैसिफिक डेली न्यूज' के मुताबिक, जेना गेमिंड ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि निवासियों को 15 ऑल-हैजर्ड्स अलर्ट वार्निग सिस्टम सायरन के जरिए सूचित किया जाएगा, जो द्वीप के निचले इलाकों में स्थित है। 

गेमिंड की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया द्वारा गुरुवार सुबह गुआम के पास चार अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों के जरिए हमला करने की योजना बनाए जाने की घोषणा करने के बाद आई है, जहां 7,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को दी कार्रवाई की चेतावनी कहा- करना पड़ेगा ‘तबाही’ का सामना

गेमिंड ने कहा, 'हमारे कार्यालय को सेना अधिसूचित करेगी और जनता को संदेश भेजने के लिए सभी जनसंचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।' उन्होंने बताया कि सूचना का प्रसार करने के लिए स्थानीय मीडिया, गांव के महापौरों, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रवक्ता के मुताबिक, 'अगर आप सायरन सुनते हैं तो आगे के निर्देशों को जानने के लिए स्थानीय मीडिया रेडियो, टेलीविजन, प्रिंट का उपयोग करें।'

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

America North Korea Guam
      
Advertisment