Advertisment

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सरकार पर दिया बड़ा बयान

सरकार को अपनी कमजोर खुफिया तंत्र की वजह से ईस्टर संडे वाले दिन हुए हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सरकार पर दिया बड़ा बयान
Advertisment

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अनुसरण करते हुए कहा कि गृह युद्ध के बाद सैन्य खुफिया अधिकारियों पर मुकदमा चलाने से राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर हुई है. सरकार को अपनी कमजोर खुफिया तंत्र की वजह से ईस्टर संडे वाले दिन हुए हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

इसके पहले श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो (Hemasiri Fernando) और देश के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयासुंदरा (Pujith Jayasundara) से इस्तीफा मांगा था. इस बीच श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि बुधवार को राष्‍ट्रपति ने यह कहते हुए रक्षा सचिव और देश के पुलिस प्रमुख से इस्तीफा मांगा था कि पूर्व खुफिया जानकारी होने के बावजूद अधिकारी आत्मघाती विस्फोटों को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए.

Sri Lanka president prosecuting military intelligence officials Civil War Easter blast Maithripala Sirisena national security intelligence service responsibility for Easter attacks Sri Lanka Blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment