New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/11/92-dawnreporter_6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सरकार और सेना के बीच दरार की खबर लिखने वाले पत्रकार पर पाकिस्तान छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपने लेख में उन्होंने कहा था कि आईएसआई द्वारा आतंकियों को दिया जा रहा समर्थन पाकिस्तान को विश्व में अलग-थलग कर रहा है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार “डॉन” की रिपोर्टर सिरिल एलमिडा ने ट्वीट कर बताया कि उनको “एक्जिट कंट्रोल लिस्ट” में रखा गया है। इस केटेगरी तहत पाकिस्तान किसी भी नागरिक को पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा सकता है।
सिरिल एलमिडा ने अपने ऊपर लगाई गई रोक पर दुख जताया है।
I am told and have been informed and have been shown evidence that I am on the Exit Control List.
— cyril almeida (@cyalm) October 10, 2016
Was a long-planned trip, for at least several mths now. There are certain things that I will never, ever forgive.
— cyril almeida (@cyalm) October 10, 2016
I feel sad tonight. This is my life, my country. What went wrong.
— cyril almeida (@cyalm) October 10, 2016
Puzzled, saddened. Had no intention of going anywhere; this is my home. Pakistan.
— cyril almeida (@cyalm) October 11, 2016
इस खबर के छपने के एक हफ्ते के अंदर ही पाकिस्तान सरकार ने एलमिडा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।
एलमिडा ने अपने लेख में सूत्रों के हवाले से कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने सेना से कहा है कि उसेक द्वारा आतंकवाद को दिया जा रहा समर्थन पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग कर रहा है।
हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस खबर को खारिज कर दिया था। विदेश विभाग ने इसे मगढ़ंत करार दिया था। साथ ही सोमवार को प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस तरह के मनगढ़ंत खबर लिखने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।