/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/17/srilankaelection-89.jpg)
जीत के बाद गोटबाया राजपक्षे( Photo Credit : Twitter)
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे गोटबाया राजपक्षे ने शुभकामनाओं के लिए भारत के लोगों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह मित्रता के और मजबूत होने तथा निकट भविष्य में उनके साथ मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं. गृहयुद्ध के दिनों में रक्षा सचिव रहे राजपक्षे (70) अगले पांच साल के लिए श्रीलंका का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार सजीत प्रेमदास को हराया. गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद का चुनाव 52.25 फीसदी वोट से जीता. जीत के बाद राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा कि मैं आभारी हूं, न केवल उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे वोट दिया, बल्कि सभी श्रीलंका के नागरिकों को जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में आपने मुझ पर जो भरोसा किया है.
I am grateful for the opportunity to be the President, not only of those who voted for me, but as the President of all Sri Lankans. The trust you have invested in me is deeply moving and being your president will be the greatest honor of my life -Let’s put our vision into action! pic.twitter.com/0A58Sef8CE
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) November 17, 2019
वह राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना का स्थान लेंगे. सिरिसेना इस बार चुनाव में नहीं उतरे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर राजपक्षे को बधाई दी और कहा कि वह दोनों राष्ट्रों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होते देखना चाहेंगे . मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए गोटबाया राजपक्षे आपको बधाई. मैं, हमारे दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ तथा भाईचारे वाले संबंधों को और अधिक मजबूत करने, शांति, समृद्धि तथा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.”
Congratulations @GotabayaR on your victory in the Presidential elections.
I look forward to working closely with you for deepening the close and fraternal ties between our two countries and citizens, and for peace, prosperity as well as security in our region.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2019
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! आधार कार्ड में इन बदलावों के लिए अब नहीं देने होंगे कोई डॉक्यूमेंट्स
प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं पर जवाब देते हुए राजपक्षे ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि दोनों देश इतिहास और समान मान्यताओं से बंधे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हमारे दोनों राष्ट्र इतिहास और समान मान्यताओं से बंधे हैं और मैं हमारी मित्रता के प्रगाढ़ होने तथा निकट भविष्य में मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं.’’
I thank Prime Minister @narendramodi and the people of India for your warm wishes. Our two nations are bound by history and common beliefs and I look forward to strengthening our friendship and meeting you in the near future https://t.co/WZkLWc3MFS
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) November 17, 2019
इनपुटः भाषा
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us