यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर ठोका 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना

यूरोपीय यूनियन ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर करीब 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर ठोका 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना

यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर ठोका जुर्माना

यूरोपीय यूनियन (EU) ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर करीब 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। यूनियन ने ये जुर्माना गूगल पर इसलिए लगया है कि वह अपने शॉपिंग सर्विस के जरिए दूसरे कंपनियों को ज्यादा फायदा पहुंचा रहा था।

Advertisment

EU ने गूगल पर यह जुर्माना यूरोपीय यूनियन के एंटी ट्रस्ट नियमों के तहत लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि इस फैसले के कारण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच संबंध खराब भी हो सकते हैं।

EU के मुताबिक गूगल को इस एंटी कॉम्पीटिटिव प्रैक्टिस को रोकने के लिए 90 दिन का समय दिया गया था। इस संबंध में EU का कहना था कि गूगल या तो इस पर रोक लगाए या उसे अपने रोजाना के एवरेज कमाई पर 5 फीसदी के बराबर पेनल्टी देना पड़ेगा।

EU के तरफ से लगाए गए जुर्माने को लेकर गूगल की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः मोदी और ट्रंप के बीच बढ़ी दोस्ती, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें मुलाकात की 10 खास बातें

Source : News Nation Bureau

European Union EU antitrust case European Commission Google Fine Fine on Google Google
      
Advertisment