Good News: इजरायल में लगातार 4 दिनों से कोरोना संक्रमण से एक मौत नहीं

कोविड-19 संक्रमण के चलते 20 मई को दर्ज हुई आखिरी मौत के बाद से इजरायल में महामारी से मरने वालों की संख्या 279 पर बनी हुई है.

कोविड-19 संक्रमण के चलते 20 मई को दर्ज हुई आखिरी मौत के बाद से इजरायल में महामारी से मरने वालों की संख्या 279 पर बनी हुई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Israil Corona Epidemic

कोरोना से पिछले चार दिनों से कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई है.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

इजरायल में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते पिछले चार दिनों से कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, 'कोविड-19 संक्रमण के चलते 20 मई को दर्ज हुई आखिरी मौत के बाद से इजरायल में महामारी से मरने वालों की संख्या 279 पर बनी हुई है.' मिनिस्ट्री ने कहा कि संक्रमण के पांच नए मामले भी रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद से कुल आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 717 हो गया है. यह 7 मार्च के बाद से सर्वाधिक कम संख्या है.

Advertisment

वर्तमान में कुल 126 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 44 की हालत गंभीर बनी हुई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 47 था. उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 63 नए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद से ठीक हुए व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 153 हो गया है. वहीं, 24 मार्च के बाद से सबसे कम, वर्तमान में कुल 2 हजार 285 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं. इजरायल के हेल्थ मिनिस्टर यूली एडेलस्टीन और कल्चर मिनिस्टर हिलि ट्रॉपर ने रविवार को अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि जारी प्रतिबंधों में 14 जून से राहत देते हुए नाटक, फिल्में और शो जनता के लिए फिर से शुरू होंगे.

इस प्रकार से इन कार्यक्रमों में कुल क्षमता के मुकाबले अधिकतम 75 प्रतिशत लोगों को आने की अनुमति प्रदान की जाएगी और इस दौरान लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Israel WHO corona death
      
Advertisment