गोएयर (GoAir) ने 7 नए अंतर्राष्ट्रीय मार्गों की घोषणा की, कुवैत, दुबई और बैंकाक के लिए भरेगी उड़ान

मुंबई और दिल्ली दोनों स्थानों से अबु धाबी और बैंकाक के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी

मुंबई और दिल्ली दोनों स्थानों से अबु धाबी और बैंकाक के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
गोएयर (GoAir) ने 7 नए अंतर्राष्ट्रीय मार्गों की घोषणा की, कुवैत, दुबई और बैंकाक के लिए भरेगी उड़ान

goair-announces-7-new-international-routes-flew-to-kuwait-dubai

किफायती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी गोएयर ने रविवार को कहा कि वह सात नए अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 19 जुलाई, 2019 से संचालन शुरू करेगी. जिसमें कुवैत, दुबई और बैंकाक जैसे नए गंतव्य शामिल होंगे. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुंबई और दिल्ली दोनों स्थानों से अबु धाबी और बैंकाक के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी, जबकि मुंबई से मस्कट, और केरल के कन्नूर से दुबई और कुवैत के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी. इन सभी सेवाओं की शुरुआत अंतिम मंजूरी मिलने पर निर्भर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - नेपाल : माउंट एवरेस्ट पर मिले कचरे को खजाने में बदलेगी नेपाल सरकार, चलाया जाएगा सफाई अभियान

बयान में कहा गया है, "सात नए मार्गो में बैंकाक, दुबई और कुवैत गोएयर के लिए नए बाजार हैं, जबकि अन्य मार्ग भारत के विभिन्न शहरों से गोएयर के नेटवर्क से पहले से जुड़े हुए हैं. गोएयर के प्रबंध निदेशक, जेह वाडिया ने कहा, "मुझे इन नियोजित सेवाओं के बारे में घोषणा कर बहुत खुशी हो रही है, जिससे मध्यपूर्व और दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में गोएयर की उपस्थिति बढ़ेगी.

HIGHLIGHTS

  • सात नए अंतर्राष्ट्रीय मार्गों की घोषणा
  • गोएयर ने किया ऐलान
  • कुवैत, दुबई और बैंकाक के लिए भरेगी उड़ान
mumbai Airport Dubai aeroplane GoAir
      
Advertisment