Advertisment

11 साल की उम्र से हुआ यौन शोषण, असहनीय दर्द के बाद ली इच्छामृत्यु

लड़की नीदरलैंड की रहने वाली है जो 11 साल की उम्र से ही कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार बनी. इतना ही नहीं 14 साल की उम्र में उसका कई बार रेप भी किया गया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
शर्मनाक: दिल्ली में 22 साल की लड़की के साथ हुई दरिंदगी, होश आने के बाद बोली....
Advertisment

बचपन से किसी का इतना शोषण किया जाना की महज 17 साल उम्र की वो में इच्छामृत्यु की फैसला कर ले, इस बात की कल्पना करने से भी किसी का शरीर सिहर उठेगा. लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसने सालों इस दर्द को जिया और जब दर्द असहनीय हो गया तो उसने इच्छामृत्यु ले ली. लड़की नीदरलैंड की रहने वाली है जो 11 साल की उम्र से ही कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार बनी. इतना ही नहीं 14 साल की उम्र में उसका कई बार रेप भी किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को उसे इच्छामृत्यु दे दी गई. इसके लिए उसने सरकार की ओर से बनाई गई रिव्यू कमेटी की मंजूरी भी ली थी. नीदरलैंड के कानून में कुछ खास हालातों में इच्छामृत्यु की इजाजत दे दी जाती है. सालों तक यौन उत्पीड़न झेलने के बाद लड़की पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, डिप्रेशन और अरुचि की स्थिति से जूझ रही थी.

इलाज के लिए कई बार उसे हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा, हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब डॉक्टरों ने भी मान लिया कि लड़की असहनीय दर्द में है. जिसके बाद आखिरकार उसे रविवार को इच्छामृत्यु दे दी गई. इससे पहले लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था जिसमें उसने कहा था कि अगले 10 दिनों में मैं मर जाऊंगी. वहीं लड़की ने एक ऑटोग्राफी भी लिखी थी जिसमें उसने अपने संघर्ष के बारे में बताया है.

Source : News Nation Bureau

Social Media child rape Netherlands rape girl legally end life
Advertisment
Advertisment
Advertisment