इंडनोशिया के एक गांव में एक विशाल अजगर को स्थानीय व्यक्ति से टकराना महंगा पड़ गया। दरअसल अजगर ने रॉबर्ट नबाबन नाम के व्यक्ति पर हमला किया था लेकिन नबाबन को अजगर अपना निवाला बनाता इससे पहले उसने गांव वालों की मदद से अजगर को ही अपना भोजन बना लिया।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले रॉबर्ट नबाबन शनिवार को सुमात्रा द्वीप के बाटांग गंसाल जिले में गश्त कर रहे थे, तभी एक 26 फीट लंबे अजगर ने उन पर हमला कर दिया।
नबाबन और सांप के बीच तब तक लड़ाई होती रही जब तक नबाबन ने उसे कुछ ग्रामीणों की मदद से खत्म नहीं कर दिया। बाद में गांव वालों ने अजगर को मारकर लटका दिया ताकि गांव के अन्य लोग उसे देख सकें। कुछ देर बाद उन्होंने अजगर के शव को तलकर उसका मीट खाया।
खतरे में कुलभूषण जाधव की जान, पाक सेना ने कहा जल्द मिलेगी 'अच्छी खबर'
Source : News Nation Bureau