बर्लिन के संदिग्ध हमलावर की मौत, जर्मनी ने की पुष्टि

दरअसल अनीस आमरी बर्लिन पर आरोप था कि उसने एक ट्रक से क्रिसमस बाजार में भीड़ को रौंद दिया था।

दरअसल अनीस आमरी बर्लिन पर आरोप था कि उसने एक ट्रक से क्रिसमस बाजार में भीड़ को रौंद दिया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बर्लिन के संदिग्ध हमलावर की मौत, जर्मनी ने की पुष्टि

बर्लिन के संदिग्ध हमलावर की मौत

जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मेजियर ने शुक्रवार को बर्लिन हमले के संदिग्ध हमलावर अनीस आमरी की मौत की पुष्टि की है। थॉमस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी राहत मिली है कि इस संदिग्ध हमलावर से अब कोई खतरा नहीं है।

Advertisment

दरअसल अनीस आमरी बर्लिन पर आरोप था कि उसने एक ट्रक से क्रिसमस बाजार में भीड़ को रौंद दिया था।

डी मेजियर ने संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध आरोपी की मौत के बावजूद जर्मनी में चरमपंथियों से धमकियां मिल रही है। इसलिए जर्मनी की सरकार सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कटौती के मूड में नहीं है।

इटली सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को आमरी के मिलान में एक पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- US की मदद से UN में अवैध इज़राइली बस्तियां खत्म करने के लिए प्रस्ताव पारित, इजराइल भड़का

Source : IANS

Germany Berlin attacker Berlin attacker death
Advertisment