New Update
बर्लिन के संदिग्ध हमलावर की मौत
जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मेजियर ने शुक्रवार को बर्लिन हमले के संदिग्ध हमलावर अनीस आमरी की मौत की पुष्टि की है। थॉमस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काफी राहत मिली है कि इस संदिग्ध हमलावर से अब कोई खतरा नहीं है।
Advertisment
दरअसल अनीस आमरी बर्लिन पर आरोप था कि उसने एक ट्रक से क्रिसमस बाजार में भीड़ को रौंद दिया था।
डी मेजियर ने संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध आरोपी की मौत के बावजूद जर्मनी में चरमपंथियों से धमकियां मिल रही है। इसलिए जर्मनी की सरकार सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कटौती के मूड में नहीं है।
इटली सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को आमरी के मिलान में एक पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने का ऐलान किया था।
Source : IANS