जर्मनी ने रूस को सबक सिखाने के लिए Nord Stream 2 पर लगाई रोक 

1200 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन पश्चिमी रूस से उत्तर-पूर्व जर्मनी तक जाती है. इस पर करीब 83 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
ukraine russia

नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन( Photo Credit : गूगल)

रूस और यूक्रेन विवाद अब युद्ध तक पहुंच गया है. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव केचलते जर्मनी ने नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगते हुए कहा है कि जर्मनी सरकार यूक्रेन में मास्को की कार्रवाई के जवाब में यह कदम उठा रही है. 1200 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन पश्चिमी रूस से उत्तर-पूर्व जर्मनी तक जाती है. इस पाइपलाइन का करीब-करीब सभी काम पूरा किया जा चुका है. इस पर करीब 83 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है. 

Advertisment

हालंकि कुछ सरकारी मंजूरियों के कारण यह अब तक शुरू नहीं हो सकी है. इस पाइपलाइन के जरिए रूस जर्मनी को सप्लाई होने वाले नेचुरल गैस को दोगुना करने का लक्ष्य रखा हुआ है. इस पाइपलाइन का सारा कामकाज रूसी सरकारी कंपनी गजप्रोम देख रही है. स्कोल्ज ने बर्लिन में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने पाइपलाइन के प्रमाणीकरण का 'पुनर्मूल्यांकन' करने का फैसला लिया है, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है. जर्मनी के इस कदम को रूस के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Ukraine पर बोले PM मोदी- दुनिया में मची उथल-पुथल, भारत का ताकतवर होना जरूरी

एक्सपर्ट्स रूस के इस पाइपलाइन को मॉस्को के एक हथियार के तौर पर भी देख रहे हैं. अमेरिका सहित कई देश इस पाइपलाइन का विरोध करते रहे हैं. बता दें कि रूस यूरोपीय देशों को करीब 50 फीसद नेचुरल गैस की सप्लाई करता है. 

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस प्रोजेक्ट के रुकने से रूस का बड़ा नुकसान है. रूस की इकॉनमी का एक बड़ा हिस्सा तेल-गैस की सप्लाई से है. ऐसे में जर्मनी के इस कदम से रूस को झटका लग सकता है. इस प्रोजेक्ट पर रोक लगने से रूस पर तो असर पड़ेगा ही, साथ ही यूरोपीय देशों में भी गैस की किल्लत हो सकती है.

व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को आजाद देश की मान्यता दिए जाने के बाद यूक्रेन और रूस के बीच विवाद और भड़क गया है. बता दें कि 15 फरवरी 2022 को रूसी संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग देश की मान्यता देने का प्रस्ताव भेजा था. 21 फरवरी को पुतिन ने इस प्रस्ताव पर साइन किए हैं. उन्होंने दोनों देशों के साथ दोस्ती, सहयोग और सहायता को लेकर समझौते पर भी साइन किए.

Russia Ukraine dispute Nord Stream 2 project to teach Russia a lesson Germany bans Nord Stream 2
      
Advertisment