New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/29-Cw7ZnvjW8AIxfnj.jpg)
फाइल फोटो
अफगानिस्तान स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती कार से हमला किया गया। गुरूवार देर रात हुए इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और 32 लोगों के घायल होने की खबर है। यह दूतावास उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थित है।
Advertisment
इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। बताया जाता है कि य़े हमला इस महीने अमेरिका की तरफ से किए गए कुंदुज प्रांत के हमले का जवाब था। जिसमें करीब 32 नागरिकों की मौत हो गई थी।
स्थानीय पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादात ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदी अपनी कार शहर में स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास की दीवार में घुसा दी।फिलहाल जर्मन दूतावास से जुड़े अधिकारी इस हमले को लेकर अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।
Source : News Nation Bureau