जनरल कमर बाजवा बने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं बाजवा

रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर्स के पास आर्मी हॉकी स्टेडियम में चेंज ऑफ कमांड सेरिमनी आयोजित समरोह में जनरल कमर बाजवा ने कार्यभार संभाला।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जनरल कमर बाजवा बने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ, जानें कौन हैं बाजवा

जनरल कमर बाजवा ने आधिकारिक तौर पर मंगलवार को पाकिस्तानी आर्मी चीफ का पद संभाल लिया। रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर्स के पास आर्मी हॉकी स्टेडियम में चेंज ऑफ कमांड सेरिमनी आयोजित समरोह में उन्होंने कार्यभार संभाला।

Advertisment

स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान मौजूदा आर्मी चीफ रहील शरीफ ने जनरल बाजवा को 'कमांड स्टिक' सौंपी। इस दौरान पूर्व आर्मी चीफ और सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

बाजवा के नाम का ऐलान काफी चौंकाने वाला है क्‍योंकि किसी को भी उम्‍मीद नहीं थी वह पाक आर्मी के अगले सेना प्रमुख हो सकते हैं। लेकिन नवाज ने बाजवा को नया पाक आर्मी चीफ बनाया है।

बाजवा की शार्ट प्रोफाइलः

  • बाजवा कांगो में यून पीस कीपिंग मिशन में बतौर ब्रिगेड कमांडर तैनात रहे।
  • बाजवा पाकिस्‍तान आर्मी की सिंध रेजीमेंट में वर्ष 1982 में कमीशंड हुए थे।
  • बाजवा गिलगिल बाल्‍टीस्‍तान में बतौर मेजर जनरल फोर्स कमांडर के तौर पर भी तैनात रहे हैं।
  • रावलपिंडी स्थित आर्मी हेडक्‍वार्टर की ट्रेनिंग विंग में इंस्‍पेक्‍टर जनरल के तौर पर तैनात रहे हैं।
  • बाजवा पाक आर्मी के तीसरे ऐसे मुखिया हैं जो बलूच रेजीमेंट की इंफ्रेंट्री रेजीमेंट से ताल्‍लुक रखते हैं।
  • बाजवा के पास कश्‍मीर और पाकिस्‍तान के उत्‍तरी हिस्‍सों से जुड़े मसलों का अच्‍छा खासा अनुभव है।
  • कश्‍मीर और नॉर्दन एरिया से गहरे जुडे़ होने के बाद भी उन्‍हें देश के लिए बड़ा खतरा माना गया था।
Army Chief General Qamar Bajwa pakistan Raheel Sharif
      
Advertisment