New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/29/GAZASTRIP-93.jpg)
गाजा सीमा पर फायरिंग के बाद राहत कार्य में जुटे लोग (फोटो : IANS)
गाजा सीमा पर इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में सात फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में 12 साल का एक बच्चा भी है। इसके साथ ही 506 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
Advertisment
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने जारी बयान में कहा, 'कई स्थानों पर 20,000 से अधिक दंगाई और प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए थे।'
आईडीएफ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सैनिकों पर ग्रेनेड, विस्फोटक उपकरण और पत्थर फेंके।
आईडीएफ फोर्सेज की गोलीबारी में ग्रेट मार्च के शुरू होने से अब तक गाजा में 193 फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
Source : IANS
Gaza strip
Palestinians
Gaza
Israeli forces firing
Israel
गाजा सीमा
Palestine
border clash
इजरायल
फिलीस्तीन