/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/10/gaza-22.jpg)
गाजा ने इजरायल में रॉकेट दागे( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
अमेरिका की मध्य पूर्व के लिए शांति योजना पर बढ़ते तनाव के बीच रविवार रात इजरायल के दक्षिणी भाग में गाजा विद्रोहियों ने रॉकेट दागा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि 'गाजा की तरफ से इजरायली क्षेत्र में एक रॉकेट दागा गया.' सेना ने बताया कि रॉकेट एक खुले मैदान में गिरा. रॉकेट से डेरोट शहर तथा फिलिस्तीनी एंक्लेव के चारों तरफ सायरन बज गया.
ये भी पढ़ें: Alert: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सतर्क रहे सभी देश, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी
फिलहाल किसी प्रकार के हताहत की कोई जानकारी नहीं है. एक रॉकेट की पुष्टि होने पर इजरायली टैंकों ने इससे एक दिन पहले उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की दो चौकियों को निशाना बनाया था.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित शांति योजना 'डील ऑफ द सेंचुरी' पर क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बीच यह हिंसक घटना हुई है. फिलिस्तीनियों ने इस शांति योजना को खारिज कर दिया है.
Source : News Nation Bureau