हवाना के प्राइड मार्च में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

12वें वार्षिक मार्च को अप्रत्याशित रूप से रद्द किए जाने के बावजूद 100 से अधिक प्रदर्शनकारी राजधानी की सड़क पर उतर आए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हवाना के प्राइड मार्च में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

प्रतीकात्मक फोटो

क्यूबा की राजधानी हवाना में अनाधिकृत प्राइड मार्च में पुलिस से झड़प होने के बाद कई समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कम्युनिस्ट अधिकारियों द्वारा 12वें वार्षिक मार्च को अप्रत्याशित रूप से रद्द किए जाने के बावजूद शनिवार को 100 से अधिक प्रदर्शनकारी राजधानी की सड़क पर उतर आए. शहर के मुख्य मार्गो में से एक हवाना के पसेओ डेल प्राडो पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस व राज्य पुलिस बल के खिलाफ उतर आए.

Advertisment

लैंगिक भेदभाव गैरकानूनी

कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि सिविल ड्रेस में घूम रहे सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बाद उनके साथ हिंसा हुई. क्यूबा में बिना अनुमति के मार्च निकालने पर पुलिस की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है. बीबीसी ने बताया, हवाना वार्षिक समलैंगिक प्राइड मार्च द्वीप के समलैंगिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है, जो सालों तक अंधेरे में रहे व उत्पीड़न का शिकार हुए थे. हर साल 17 मई को होने वाले होमोफोबिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के पहले क्यूबा में यह आयोजन किया जाता है. क्यूबा में लैंगिक भेदभाव गैरकानूनी है.

HIGHLIGHTS

  • समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार
  • क्यूबा में लैंगिक भेदभाव गैरकानूनी
  • पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प

Source : IANS

International News Police quba non violance World News Communist india-news
      
Advertisment