/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/06/dawood-corona-death-89.jpg)
Dawood Ibrahim( Photo Credit : फाइल)
डॉन दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन अली बुदेश की मौत हो गई है. भारत से फरार होने के बाद बहरीन को अपना ठिकाना बनाने वाले अली बुदेश की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. वह मुंबई का निवासी था. अली बुदेश की गिनती दाऊद इब्राहिम के जानी दुश्मनों में होती थी. अली बुदेश ने दाऊद इब्राहिम को जान से मारने की कसम खाई थी. इसके बाद से वो बहरीन में रह रहा था और वहीं से अपना काम संभाल रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई का रहने वाला अली बुदेश कभी दाऊद इब्राहिम का करीबी रह चुका था. अली बुदेश और दाऊद इब्राहिम के रिश्तों में आगे चलकर दरार आ गई. दोनों के बीच की वह खाई इतनी बढ़ी कि कभी दाऊद का सबसे करीबी रहा अली बुदेश उसका जानी दुश्मन बन गया. अली बुदेश ने दाऊद इब्राहिम को जान से मारने की कसम तक खा ली थी. बताया जाता है कि साल 2021 में पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम और शकील ने मुंबई से जान मोहम्मद नाम के गैंगस्टर को अली बुदेश की हत्या करने के लिए बहरीन भेजा था. हालांकि, जान मोहम्मद, अली बुदेश की हत्या करने में नाकाम रहा था. लंबे समय से भारतीय एजेंसियों को अली बुदेश को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
गौरतलब है कि अली बुदेश ने भारतीय एजेंसियों के कहने पर छोटा राजन और बबलू श्रीवास्तव के साथ मिलकर दाऊद इब्राहिम के कई करीबियों को ठिकाने लगाया था. अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अली बुदेश की बीमारी की वजह से बहरीन में मौत हो गई है.
HIGHLIGHTS
दाऊद के जानी दुश्मन की मौत
बहरीन में अली बुदेश की मौत
बीमारियों के चलते हुए बुदेश की मौत
Source : News Nation Bureau