/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/20/pm-modi-and-joe-biden-meet-80.jpg)
PM Narendra Modi And American President Joe Biden( Photo Credit : Twitter )
G7 summit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता के रूप में पहचाने जाने लगे हैं. उनकी उपस्थिति ही कई देशों के लिए उत्साह का विषय बन जाती है. इन दिनों प्रधानमंत्री जापान के दौरे पर हैं. वे यहां जी 7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. जापान पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद से ही वे लगातार कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच एक वाकया खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. ये वाकया है पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात का. इन दोनों की गर्मजोशी के साथ मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी से मिलते हैं खुलकर मिलते हैं. फिर चाहे वो विरोधी दल के नेता ही क्यों ना हों. हालांकि विदेशी दौरों पर भी कई बार ऐसा देखने को मिला है कि पीएम मोदी ने सभी नेताओं को दिल खोलकर मुलाकात की है. यही वजह है कि पीएम मोदी की मौजूदगी देखते ही कई नेता दूर से ही उनसे मिलने भी पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मौका जी-7 समिट के दौरान भी बना. जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनसे मिलने पहुंच गए.
ऐसे मिले पीएम मोदी और जो बाइडन
दरअसल जी-7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी पर बैठे थे. उनके आस-पास अन्य देशों के नेता भी मौजूद थे. अचानक दूर से चलते हुए अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन सीधे पीएम मोदी के पास आए और उनकी पीठ थपथपाई, बस फिर क्या था पीएम मोदी ने भी तुरंत कुर्सी से उठकर जो बाइडन को गले लगा लिया.
#WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। #G7Summitpic.twitter.com/pZB43z1UMJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
यह भी पढ़ें - G20 सम्मेलन के बीच 'Mission Youth' ने तोड़ी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर, जानें कैसे
दोनों राष्ट्र प्रमुखों की इस मुलाकात पर आस-पास खड़े अन्य देशों के प्रतिनिधियों की निगाहें भी टिक गईं. सभी दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका और तेजी से उभरते देश भारत के प्रमुखों को गर्मजोशी के साथ मिलते हुए देख रहे थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पीएम फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
HIGHLIGHTS
- G-7 समिट में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पीएम मोदी से मिलने उनकी सीट पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति
- राष्ट्रअध्यक्षों से खुलकर मुलाकात करते हैं पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau