Advertisment

G-7 में चाय पर चर्चाः पीएम मोदी और मैक्रों ने चुस्कियां के बीच की बात

मोदी और मैक्रों आपस में गले मिले और समूह फोटो के बाद बातचीत की. जैसे ही जी-7 के नेता शिखर सम्मेलन स्थल के अंदर गए, दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा जारी रखी और एक साथ अंदर चले गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Modi Chai Per Charcha

चाय पर चर्चा का जादू जर्मनी में भी दिखा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'चाय पर चर्चा' की. पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ चाय पीते हुए उनकी तस्वीरें साझा कीं. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इससे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की थी. जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'स्कोल्ज के साथ शानदार मुलाकात की. जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद. हमने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. हमने अपने ग्रह के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकास को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया.'

रविवार से जर्मनी में हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जी-7 के शिखर सम्मेलन के लिए रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर जर्मनी में हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने दक्षिणी जर्मनी में शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत किया. समूह फोटो सत्र से पहले राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी की ओर चले गए और उन्होंने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया. समूह फोटो के लिए कनाडा के अपने समकक्ष ट्रूडो के बगल में खड़े प्रधानमंत्री मोदी को भी कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते देखा गया. दोनों नेताओं का आज शाम को द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है.

अन्य नेताओं से भी मिले पीएम मोदी
मोदी और मैक्रों आपस में गले मिले और समूह फोटो के बाद बातचीत की. जैसे ही जी-7 के नेता शिखर सम्मेलन स्थल के अंदर गए, दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा जारी रखी और एक साथ अंदर चले गए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की.’ प्रधानमंत्री मोदी ने समूह फोटो के साथ एक कैप्शन भी ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ‘विश्व नेताओं के साथ जी-7 शिखर सम्मेलन में.’ जापान में मई में क्वाड शिखर सम्मेलन में मुलाकात करने के बाद मोदी और बाइडन के बीच यह पहली मुलाकात थी. जर्मन प्रेसीडेंसी ने अर्जेंटीना, भारत, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को इलमाउ, बावेरिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है.

HIGHLIGHTS

  • जो बाइडन ने कंधे पर हाथ रख ध्यान खींचा पीएम मोदी का
  • जस्टिन ट्रूडो से भी बैठक के इतर हुई कई मसलों पर बात
चाय पर चर्चा Chai Per Charcha इमैनुएल मैक्रों 7वें वेतन आयोग G 7 Emmanuel Macron PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment