/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/g-7-92.jpg)
यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए सक्रिय हुआ G-7( Photo Credit : social media)
यूक्रेन में रूस ने भारी तबाही मचाई है. देश को दोबारा से खड़ा करने के लिए जी-7 देशों ने कमर कसी है. देश में हुई बर्बादी और पुनर्निर्माण के लिए बहु-एजेंसी मंच स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. एक वर्चुअल बैठक में जी-7 के नेताओं ने निर्णय लिया है कि यूक्रेन को पुरानी स्थिति में लाने के लिए वे अंतराष्ट्रीय साझेदारों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठनों के साथ काम करने वाले हैं. इसके लिए एक मंच तैयार किया जाएगा. एक सचिवालय को स्थापित किया जाएगा. प्रत्येक सदस्य देश के निर्माण और समन्वय प्रयास की देखभाल के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को रखा जाएगा.
एक बयान में कहा गया कि यूक्रेन की तत्काल वित्तीय स्थिरता को बनाने और एक स्थायी, समृद्ध और लोकतांत्रिक भविष्य की दिशा में काम करने में मदद करेंगे. इसके साथ पुनर्निर्माण के प्रयासों में योगदान देंगे. इस प्रयास में जून में लंदन में एक आयोजन होगा. अंतर्राष्ट्रीय दाताओं की जल्द पेरिस में एक बैठक होगी.
G7 नेताओं ने सर्दियों में तैयारियों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहयोग का वचन दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के संग समन्वित बजट समर्थन को लेकर जल्द ही G7 वित्त मंत्रियों से मिलेंगे.
Source : News Nation Bureau