/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/pmmodi-70.jpg)
भारत के लिए रवाना पीएम मोदी (फोटो- ANI)
जापान के ओसाका में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन का आज यानी 29 जून को दूसरा और आखिरी दिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने शनिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इससे पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की थी.
Japan: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Brazilian President Jair Bolsonaro in Osaka, on the sidelines of #G20Summitpic.twitter.com/rCtv2Uc0t0
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Beginning Day 2 of the #G20 Summit by meeting a valued friend.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2019
PM @narendramodi holds talks with President @jokowi on ways to deepen India-Indonesia cooperation. pic.twitter.com/lEF3uIFPAJ
इसके अलावा शनिवार को पीएम मोदी, इटली के प्रधानमंत्री गियूसेपे कोंटे, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के साथ भी अलग-अलग बैठक कर सकते हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस-भारत-चीन (RIC) त्रिपक्षीय मंच पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए इस मसले पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आवश्यकता बताई. तीनों नेताओं ने उनके बीच त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की और अपने-अपने अधिकारियों को बातचीत करने को कहा।