सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के फुमियो किशिदा ने बुधवार को जापान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूचना दी कि एलडीपी के नेतृत्व वाला गठबंधन जापान में संसद के दोनों सदनों में बहुमत का गठन करता है। नए पार्टी अध्यक्ष का 4 अक्टूबर को होने वाले असाधारण सत्र में प्रधानमंत्री चुने जाना लगभग निश्चित है, जो कि मौजूदा योशीहिदे सुगा के उत्तराधिकारी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS