भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या UK के हाई कोर्ट पहुंचा, प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील की

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या सुनवाई के दूसरे दिन ब्रिटेन के हाई कोर्ट पहुंचे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Vijay Mallya

विजय माल्या( Photo Credit : ANI)

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या सुनवाई के दूसरे दिन ब्रिटेन के हाई कोर्ट पहुंचा. जहां उसने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील की है.वहीं इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने फोर्स इंडिया के स्वामित्व वाली आलीशान क्रीड़ा नौका को बेचने और उससे प्राप्त राशि का कतर नेशनल बैंक को भुगतान करने का आदेश दिया था. इससे बैंक उसके पास रखी गारंटी को भुना सकेगा. ब्रिटेन में उच्च न्यायालय के एडमिरल्टी डिवीजन के समक्ष में सुनवाई के दौरान बैंक ने दावा किया कि शराब कारोबारी विजय माल्या का बेटा सिद्धार्थ माल्या इस आलीशन नौका का मालिक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- VIDEO: निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन

हालांकि, बैंक ने कहा कि वह मुद्दे में उलझना नहीं चाहता है और उसका 60 लाख यूरो के बकाया ऋण की वसूली से जुड़ा दावा है. लंदन में सोमवार को न्यायमूर्ति निगेल टीयरे के आदेश में कहा गया, कर्ज के लिए दी गई जमानत (सिक्योरिटी) में माल्या द्वारा दी गई व्यक्तिगत गारंटी भी शामिल है, जो कि कर्ज लेनदार के साथ नजदीकी से जुड़ा है. नौका फिलहाल साउथहैंपटन बंदरगाह पर जब्त है और न्यायालय द्वारा नियुक्त एडमिरल मार्शल पॉल फॉरेन बकाये की वसूली के लिए पोत का मूल्यांकन करेंगे और फिर बिक्री का आयोजन करेंगे.

यह भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में कोर्ट ने हाफिज सईद को दोषी माना, सुनाई ये सजा

प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, अन्य दावाकर्ताओं को बिक्री की आय के लिए नोटिस देकर अपना दावा पंजीकृत कराना होगा. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाला बैंकों का समूह दावाकर्ताओं में शामिल हो सकता है. कतर नेशनल बैंक की ओर से पेश वकील गिडेऑन शिराजी ने कहा, अदालत के आदेश का मतलब है कि नौका की नीलामी की जानी चाहिए और दावाकर्ता को राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. इस आलीशान नौका का स्वामित्व गिजमो इन्वेस्ट एसए और फोर्स इंडिया के पास है. दावा किया गया है कि जिगमो का मालिक विजय माल्या और फोर्स इंडिया का मालिक उनका बेटा सिद्धार्थ है.

High Court Westminister Court vijay mallya
      
Advertisment