इमरान खान के लिए खासा सिरदर्द साबित होगा 'जुमा', एक साथ 50 जगह प्रदर्शन करेंगे छात्र

फीस वृद्धि से लेकर अन्य मसलों पर स्टूडेंट एक्शन कमेटी (एसएसी) 'छात्र एकजुटता मार्च' निकालने जा रही है. इसके तहत छात्र अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक साथ पचास जगहों पर प्रदर्शन करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
इमरान खान के लिए खासा सिरदर्द साबित होगा 'जुमा', एक साथ 50 जगह प्रदर्शन करेंगे छात्र

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : (फाइल फोटो))

गुरुवार का दिन पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान के लिए अगर थोड़ी राहत लेकर आया, तो शुक्रवार को ठीक उलट उन्हें भारी सिरदर्द का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. फीस वृद्धि से लेकर अन्य मसलों पर स्टूडेंट एक्शन कमेटी (एसएसी) 'छात्र एकजुटता मार्च' निकालने जा रही है. इसके तहत छात्र अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक साथ पचास जगहों पर प्रदर्शन करेंगे. महत्वपूर्ण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मजदूर व किसान संगठनों, राष्ट्रवादी संगठनों और अल्पसंख्यकों के संगठनों ने छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बनें 19वें सीएम

ये हैं छात्रों की मांगें
छात्र बेहतर व सुलभ शिक्षा व्यवस्था, फीस को कम करने, छात्र संघों की बहाली, लैंगिक बराबरी और परिसरों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. प्रगतिशील व वामपंथी रुझान रखने वाले इन छात्रों को किसानों व मजदूरों समेत समाज के अन्य तबकों के संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है. प्रदर्शन अलग-अलग शहरों में अपरान्ह दो बजे किया जाना प्रस्तावित है. विद्यार्थियों की सबसे खास मांग छात्र संघों की बहाली है जिसके जरिए वे परिसरों में अपना प्रतिनिधित्व कर सकें. अन्य मांगों में उच्च शिक्षा आयोग के बजट में की गई कटौती को खत्म करना, परिसरों में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रभावी समितियों का गठन और लैंगिक व धार्मिक आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव को समाप्त करना भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः फाइनल है... उद्धव ठाकरे के फ्लोर टेस्ट के बाद अजित पवार ही होंगे डिप्टी सीएम

इसी महीने लिया गया था निर्णय
इसी महीने की पांच तारीख को प्रोग्रेसिव स्टूडेंट कलेक्टिव (पीएससी) और देश भर में सक्रिय अन्य छात्र संगठनों ने एसएसी का गठन कर छात्र संघों की बहाली व अन्य मुद्दों को उठाने का फैसला किया था. इसके बाद एसएसी ने 29 नवंबर को छात्र एकजुटता मार्च निकालने का ऐलान किया और देश में अलग-अलग जगहों पर जाकर ना केवल छात्रों के बीच बल्कि आम लोगों के बीच भी इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया. एसएसी में पूरे देश के छात्र संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है.

यह भी पढ़ेंः Ind Vs Pak का फाइनल मुकाबला देखने के लिए हनीमून भी टाल देते हैं भारतीय

इमरान सरकार रहेगी निशाने पर
छात्र संगठनों का कहना है कि इमरान सरकार ने विद्यार्थियों को हताश और लक्ष्यविहीन कर दिया है. उच्च शिक्षा के बजट को घटाकर पहले का आधा कर दिया गया है. फीस को करीब सौ फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. पाकिस्तान उन देशों में शामिल हो गया है जो शिक्षा पर बहुत कम खर्च करते हैं. एसएसी ने कहा है कि छात्रों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी बातों को सुनकर उस पर कदम नहीं उठाएगी.

HIGHLIGHTS

  • फीस वृद्धि से लेकर अन्य मसलों पर स्टूडेंट एक्शन कमेटी (एसएसी) 'छात्र एकजुटता मार्च' निकालने जा रही है.
  • इसके तहत छात्र अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक साथ पचास जगहों पर प्रदर्शन करेंगे.
  • विद्यार्थियों की खास मांग छात्र संघों की बहाली है जिसके जरिए वे कॉलेजों में प्रतिनिधित्व कर सकें.
pakistan Student Solidarity March imran-khan student union
      
Advertisment