/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/30/daniele-obono-50.jpg)
अश्वेत सांसद ने गुलाम दर्शाए जाने पर कसा तंज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
फ्रांस की एक पत्रिका ने देश की एक अश्वेत सांसद को दास के रूप में प्रदर्शित करने के बाद माफी मांग ली है. फ्रांस की सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस कृत्य के लिए प्रकाशन की निंदा की थी. धुर वामपंथी पार्टी ‘डेफियंट फ्रांस’ की सांसद डेनियल ओबोनो ने व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया, ‘आप अश्वेत फ्रांसीसी सांसद को दास की तरह दर्शाते हुए अब भी लिख सकते हैं.’
Il paraît 'Qu'on-Peut-Pu-Rien-Dire' #BienPensance. Heureusement on peut encore écrire de la merde raciste dans un torchon illustrée par les images d'une députée française noire africaine repeinte en esclave...
L'extrême-droite, odieuse, bête et cruelle. Bref, égale à elle-même. pic.twitter.com/EupKSXZ207— Députée Obono (@Deputee_Obono) August 28, 2020
दक्षिणपंथी पाठकों के बीच लोकप्रिय पत्रिका ‘वेलर्स एक्चुअल्स’ ने अपने इस प्रकाशन के लिए माफी मांग ली है. पत्रिका के डिप्टी एडिटर टेगडुअल डेनिस ने बीएफएम टेलीविजन से कहा कि यह चित्र ओबोनो को आहत करने के लिए नहीं बनाया गया और यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने की चाल भी नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का दुख है कि हम पर हमेशा नस्लवाद का आरोप लगता है. दरअसल राजनीतिक रूप से हम गलत हैं.’
रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने ट्वीट किया, ‘इस घृणित प्रकाशन की साफ शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई हमेशा हमारे मतभेदों को उजागर करेगी.’ फ्रांस सरकार में एकमात्र अश्वेत सदस्य एलिजाबेथ मोरिनो ने ट्वीट किया, ‘मैं डेनियल ओबोनो के विचारों से सहमति नहीं रखती लेकिन आज मैं उन्हें अपना पूरा समर्थन देती हूं.’
Source : Bhasha/News Nation Bureau