logo-image

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन के लिए आइसोलेट

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

Updated on: 17 Dec 2020, 04:20 PM

पेरिस :

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ये बयान एलिसी पैलेस की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि वहां के प्रसिडेंशियल पैलेस को एलिसी पैलेस के नाम से जाना जाता है. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों ने खुद को 7 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है, हालांकि इस बीच वो काम करते रहेंगे. इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को भी कोरोना हो चुका है. वैसे बता दें ये सभी राजनेता अब स्वस्थ हैं.