फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन के लिए आइसोलेट

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
french

French President Emmanuel Macron( Photo Credit : File)

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ये बयान एलिसी पैलेस की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि वहां के प्रसिडेंशियल पैलेस को एलिसी पैलेस के नाम से जाना जाता है. 

Advertisment

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों ने खुद को 7 दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है, हालांकि इस बीच वो काम करते रहेंगे. इम्मैन्युअल मैक्रों से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को भी कोरोना हो चुका है. वैसे बता दें ये सभी राजनेता अब स्वस्थ हैं. 

Source : News Nation Bureau

इम्मैन्युअल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव Emmanuel Macron COVID positive French President Emmanuel Macron राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों
      
Advertisment