New Update
पेरिस हुलिस के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक संदिग्ध हमलावर ने चैंप्स-एलीसीज़ के निकट तेज रफतार कार से पुलिस के कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद चालक की कार मे आग लग गई। कार चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisment
पेरिस पुलिस ने बताया है कि चैंप्स-एलीसीस शॉपिंग जिले में सुरक्षा अभियान चल रहा है और लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है।
Paris police say security operation underway in Champs-Elysees shopping district: AP
— ANI (@ANI_news) June 19, 2017
हाल ही के वर्षों में एक के बाद एक कई आतंकी हमला हमला हुआ है। अप्रैल में चैंप्स एलीसिया में आईएस के आतंकियों ने पुलिस बस पर हमला किया था।