पेरिस हुलिस के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक संदिग्ध हमलावर ने चैंप्स-एलीसीज़ के निकट तेज रफतार कार से पुलिस के कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद चालक की कार मे आग लग गई। कार चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
पेरिस पुलिस ने बताया है कि चैंप्स-एलीसीस शॉपिंग जिले में सुरक्षा अभियान चल रहा है और लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है।
हाल ही के वर्षों में एक के बाद एक कई आतंकी हमला हमला हुआ है। अप्रैल में चैंप्स एलीसिया में आईएस के आतंकियों ने पुलिस बस पर हमला किया था।