इस्लामिक आतंक की चपेट में फ्रांस, चर्च का हमलावर कुरान लिए था

हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया (Tunisia) के नागरिक के रूप में हुई है, जो हाथ में कुरान (Quran) लेकर घुसा था. लोगों को मारते वक्त उसने इस्लामिक नारे भी लगाए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
France terrorist attack

दो महीने के अंदर फ्रांस में तीसरा इस्लामिक आतंकी हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अगर दो महीने में फ्रांस (France) के अलग-अलग शहरों में हुए हमलों को आधार बनाएं तो कह सकते हैं कि इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ खड़ा यह देश इस्लामिक आतंकवाद (Islamic Terror) की चपेट में है. शिक्षिका का सिर कलम किए जाने के लगभग पखवाड़े भर बाद फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार को एक चर्च में हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया.  हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया (Tunisia) के नागरिक के रूप में हुई है, जो हाथ में कुरान (Quran) लेकर घुसा था. लोगों को मारते वक्त उसने इस्लामिक नारे भी लगाए. गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का यह तीसरा हमला है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन के साथ सैन्य वार्ता का 'किसी बाहरी मुद्दे' से कोई संबंध नहींः भारत

इटली के रास्ते पेरिस पहुंचा ट्यूनीशियाई हमलावर
नीस के स्थानीय अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है, जो 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. हमले की जांच कर रही फ्रांस के आतंकवाद-निरोधी अभियोजक ने कहा कि हमलावर 1999 में पैदा हुआ था. वह इटली के रास्ते आया है. वह लैम्पेदुसा के इतालवी द्वीप से चलकर 20 सितंबर को इटली पहुंचा और फिर 9 अक्टबर को पेरिस पहुंचा. नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर) में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ेंः फ्रांस में हमले पर बोले PM मोदी- आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत साथ है, लेकिन...

अल्लाह-ओ-अकबर के नारे भी लगाए
नीस के मेयर क्रिस्चियन एस्त्रोसी ने कहा, 'हमलावर घायल होने के बाद भी बार-बार 'अल्लाह अकबर' चिल्ला रहा था. एस्त्रोसी ने ही बीएफएम टेलीविजन को बताया कि हमले में दो लोगों की मौत हुई है, दो की गिरिजाघर में जबकि बुरी तरह से घायल तीसरे व्यक्ति ने वहां से भागने के दौरान दम तोड़ा. उल्लेखनीय है कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब फ्रांस में आतंकवादी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है. गौरतलब है कि यह घटना 47 वर्षीय एक शिक्षक सैमुअल पैटी की खौफनाक हत्या के दो सप्ताह घटी है.

Tunisia फ्रांस नीस ट्यूनीशिया NICE चर्च हमला Islamic Terror Catholic Church Attack france इस्लामिक आतंकवाद
      
Advertisment