फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास बुधवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस की टीम (फोटो : IANS)

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिसमस बाजार के पास बुधवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. इस हादसे को अंजाम देने वाले 29 वर्षीय संदिग्ध की तलाश के लिए 350 से अधिक अर्धसैनिक बल और सेना के जवान एकजुट हुए हैं. वायुसेना के दल भी इसमें सहयोग कर रहे हैं.

Advertisment

पेरिस अभियोजक कार्यालय ने सीएनएन को बताया कि उनकी आतंकवाद रोधी इकाई जांच कर रही है. स्ट्रासबर्ग यूरोप में सबसे पुराने क्रिसमस बाजारों में से एक है और यहां हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं.

संदिग्ध शहर के कोरब्यू ब्रिज से होकर बाजार पहुंचा और मंगलवार रात 8 बजे राहगीरों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. आतंकवाद रोधी पुलिस का दस्ता बाजार की ओर बढ़ा और संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया.

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, हमलावर भी गोलीबारी में घायल हुआ है. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध टैक्सी में सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गया. गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस हमले के बाद देश में राष्ट्रीय सुरक्षा का स्तर उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया है.

और पढ़ें : मानवाधिकारों को लेकर अमेरिका ने 3 उत्तर कोरियाई नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

कास्टनर ने संदिग्ध के संदर्भ में बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि वह अपनी गैर आतंकवादी संबंधित वारदातों के लिए जाना जाता है.

फ्रांस की राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि फ्रांस के अर्धसैनिक बल इस हमले से पहले उसे पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह बुलाने वाले थे लेकिन वह घर पर नहीं मिला. प्रशासन के मुताबिक, 12 घायलों में से 6 की हालत गंभीर है.

Source : IANS

World News paris फ्रांस स्ट्रासबर्ग फ्रांस शूटिंग france shooting Christmas market strasbourg Shooting france
      
Advertisment