Advertisment

फ्रांस ने रद्द किया 183 पाकिस्तानियों का वीजा, ISI के पूर्व चीफ की बहन भी शामिल

फ्रांस में चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के नागरिकों के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए 183 पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इन पर अवैध रूप से पाकिस्ता में रहने का आरोप पर फ्रांस में अवैध रूप से रहने का आरोप है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
France

फ्रांस विवादः 183 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, शुजा पाशा की बहन शामिल( Photo Credit : फाइल फोटो)

फ्रांस में चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के नागरिकों के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए 183 पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए हैं. इन पर अवैध रूप से पाकिस्ता में रहने का आरोप पर फ्रांस में अवैध रूप से रहने का आरोप है.

Advertisment

फ्रांस में इस्लाम को लेकर छिड़ी बहस के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 183 नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इन पर अवैध रूप से फ्रांस में रहने का आरोप लगा है. खास बात यह है कि इनमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख रह चुके शुजा पाशा की बहन भी शामिल हैं. फ्रांस की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के दूतावास ने खास अपील की है. 

यह भी पढ़ेंः चीन की कुटिल चाल, अरुणाचल तक बिछा रहा नई रेलवे लाइन

जानकारी के मुताबिक फ्रांस में मौजूद पाकिस्तान कॉन्सुलेट की ओर से अपील की गई है कि शुजा पाशा की बहन को पेरिस में रहने दिया जाए, क्योंकि वो वहां अपनी सास की सेवा कर रही हैं. दूसरी फ्रांस ने इस मामले में बेहद सख्त रुख अपना लिया है. 

यह भी पढ़ेंः पाक को भारत की चेतावनी- हमारा गिलगिट बाल्टिस्‍तान तुरंत खाली करो

पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर छिड़ा विवाद 

फ्रांस में इन दिनों पैगंबर मोहम्मद को लेकर बनाए गए कार्टून को लेकर विवाद छिड़ा है. फ्रांस में कई चर्च पर आतंकी हमले भी हुए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुस्लिम देशों द्वारा निंदा की गई है, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं. फ्रांस ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को भी उसी का नतीजा माना जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

ISI chief shuza pasha आईएसआई चीफ शुजा पाशा पाकिस्तान pakistan
Advertisment
Advertisment