New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/16/35-IMF.jpg)
पेरिस स्थित अतंर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्यालय में एक पार्सल बम के फटने से एक महिला घायल हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धमाका विश्व बैंक के साथ आईएमएफ द्वारा साझा किए जाने वाले भवन में हुआ।
Advertisment
रिपोर्ट के मुताबिक, घायल महिला एक आईएमएफ प्रबंधक की सहायिका है। उसके हाथ और मुंह पर चोट लगी है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों को एहतियातन भवन से निकाल लिया गया।
#BREAKING One hurt in letter bomb at IMF's Paris office: sources
— AFP news agency (@AFP) March 16, 2017
बुधवार को ऐसा ही पार्सल बम जर्मन वित्त मंत्री वोल्फगैंग शॉब्ले को भी भेजा गया लेकिन उसे समय रहते नष्ट कर दिया गया। हमले की जिम्मेदारी ग्रीस के चरमपंथी अराजकतावादी संगठन 'कांस्पीरेसी आफ फायर न्युक्लेई' ने ली है।