फ्रांस ने विदेशी इमामों-मुस्‍लिम शिक्षकों के देश में आने पर लगाई पाबंदी, कट्टरपंथ रोकने को लिया फैसला

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में विदेशी इमामों-मुस्‍लिम शिक्षकों के आने पर पाबंदी लगा दी है. मैक्रों ने कहा है कि देश में कट्टरपंथ और अलगाववाद को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
immanuel Macron

फ्रांस ने विदेशी इमामों-मुस्‍लिम शिक्षकों के आने पर लगाई पाबंदी( Photo Credit : File Photo)

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने देश में विदेशी इमामों-मुस्‍लिम शिक्षकों के आने पर पाबंदी लगा दी है. मैक्रों ने कहा है कि देश में कट्टरपंथ और अलगाववाद को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा उन्‍होंने देश के सभी इमामों को फ्रेंच सीखना अनिवार्य कर दिया है. मैक्रों नह यह भी कहा कि फ्रांस में रहने वालों को कानून का सख्‍ती से पालन करना होगा. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि हम विदेशी इमामों और मुस्लिम शिक्षकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. विदेशी इमामों और मुस्लिम शिक्षकों की वजह से देश में कट्टरपंथ और अलगाववाद का खतरा बढ़ा है. विदेशी दखलंदाजी भी नजर आती है. उन्‍होंने कहा, मजहब के नाम पर कुछ लोग खुद को अलग समझने लगते हैं और देश के कानून का सम्मान नहीं करते.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्‍कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर किया

मुस्‍लिम देशों से किया समझौता तोड़ा

फ्रांस ने 1977 में चार देशों से एक समझौता किया था, जिसके तहत अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, मोरक्को और तुर्की फ्रांस में इमाम, मुस्लिम शिक्षक भेज सकते थे. इसमें यह भी शर्त थी कि फ्रांस में अधिकारी इन इमामों या शिक्षकों के काम की निगरानी नहीं करेंगे. एक आंकड़े के अनुसार, 300 इमाम करीब 80 हजार छात्रों को शिक्षा देने के लिए हर साल फ्रांस आते थे, लेकिन अब यह समझौता खत्म हो जाएगा. सरकार ने फ्रेंच मुस्लिम काउंसिल को आदेश दिया है कि वह इमामों को स्थानीय भाषा सिखाए और किसी पर इस्लामिक विचार न थोपे जाएं. 

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को झटका, ड्रीम प्रोजेक्‍ट को गंभीरता से नहीं ले रहे सांसद

विदेशी प्रभाव कम करेंगे : मैक्रों 

मैक्रों ने कहा, हम इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ हैं. फ्रांस सरकार के पास अब ज्यादा अधिकार हैं. बच्चों की शिक्षा, मस्जिदों को मिलने वाली आर्थिक मदद और इमामों के प्रशिक्षण पर हम ध्यान देंगे. इससे विदेशी प्रभाव भी कम होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां रहने वाला हर व्यक्ति फ्रांस के कानून का पालन और सम्मान करे. फ्रांस में तुर्की का कानून नहीं चल सकता.

Source : News Nation Bureau

French President Emmanuel Macron Muslim Teachers Foreign Imams france
      
Advertisment